नदी किनारे खेलते हुए दो बच्चांे के डूबने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। घटना थाना देवप्रयाग क्षेत्र के धनेश्वर मन्दिर के पास रविवार देर शाम की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पुंडल देवप्रयाग निवासी हीरालाल के दो बेटे 12 वर्षीय आदेश व 8 वर्षीय अभिषेक बीती शाम धनेश्वर मन्दिर पास नदी किनारे अपने दो अन्य दोस्तंो संग खेल रहे थे। इसी दौरान खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया। जिसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी में कूद गया। जब वह दोनों नदी में काफी आगे निकल गए तो बाकी के दोस्त वहां से डरकर भाग गए और घर वापस आ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही देवप्रयाग पुलिस एवं एसडीआरएफ ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मौके पर थाना देवप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ श्रीनगर, जल पुलिस श्रीनगर एवं फायर टीमें रात्रि से लगातार बच्चों का रेस्क्यू कर रही हैं।