देहरादून। जहा इन दिनों वर्ल्ड कप क्रिकेट को लेकर हर तरफ रोमांच देखने को मिल रहा है वहीं सटोरिए भी एक्टिव हो चले है। ऐसे ही दो सटोरियों को देहरादून की रायपुर पुलिस ने दबोचा है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने तीन फोन व लाखों रुपए की बैंक ट्रांजेंक्शन बरामद की है। दोनों सटोरियों का सट्टा अधिनियम के तहत चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मी देवी स्कूल से पास एक घर में कुछ लोग वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा लगा रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दो लोग मोबाईल में सट्टे के पैसो के लेन-देन की बात कर रहे थे,जिन्हे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवकों के कब्जे से पुलिस को तीन मोबाईल फोन,4 हजार नगद व 1,84000 की बैंक ट्रांजेक्शन मिली।
पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि मोबाईल फोन के जरिये गो एक्सचेंज की साईट पर जाकर हम दोनों ऑनलाईन सट्टा खिलवाते है तथा अपने नीचे के लोगो से पैसे लेकर बुकी का काम करते है। हमनें गो एक्सचेंज की आई०डी० एंव लिंक शैलेन्द्र नाम के व्यक्ति से ऑनलाईन ली है। हम उसे फोन कर अपनी गो एक्सचेंज की आई0डी0 में प्वाइंट डलवाते है। जो कि हमें 25,000 रू0 में एक लाख प्वाइंट मिलते है। जिन्हे हम आगे लोगो को ऑनलाईन एक रु० में एक प्वाईट बेचकर लाभ कमाते है। इसके अलावा हारने व जीतने पर भी हमे कमीशन मिलता है।
पूछताछ में दोनों आरोपी युवकों की पहचान इरशाद खान पुत्र निजाम खान निवासी भगत सिंह कालोनी,अधोईवाला देहरादून (52) व सलीम पुत्र अकबर निवासी इंदर रोड़ देहरादून (32) के रूप में हुई। दोनों आरोपी युवकों का पुलिस ने 13 जुआ अधिनियम के तहत चालान कर दिया है।