नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अभियान के तहत पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तस्करों के कब्जे से 228 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के रहने वाले हैं।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के पास चेकिंग अभियान में बाइक सवार युवकों को रोक कर जब तलाशी ली तो उनके पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गयी। पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया एक आरोपी स्मैक बनाने वाला पेडलर भी है, जो भारी मात्रा में इसे सप्लाई करने का काम करता है।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बरेली से हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने का काम करते थे, पुलिस को इनकी तलाश थी। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम जितेंद्र सिंह और सोमपाल बताए हैं, जो उत्तर प्रदेश बरेली के शेरगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।