हरिद्वार। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर एसएसआई आमिर खान ने पुलिस टीम के साथ एक युवक को हज हाउस शौचालय के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास 850 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड ऑर्थोडॉन इंजेक्शन बरामद हुए। वही एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने टीम के साथ रहीस कालोनी मुकर्रबपुर के पास आम के बाग से एक युवक पकड़े लिया जिसके पास 20 नशीले इंजेक्शन मिले। आरोपित युवक बरामद इंजेक्शन के बारे कोई बिल, लाइसेंस नहीं दिखा पाये। दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया फैजान पुत्र मुसर्रत निवासी मुकरपुर कोतवाली लक्सर व मोनु पुत्र साजिद निवासी महमूदपुर को अलग-अलग स्थनों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।