अलग-अलग स्थानों से 162 नशीले कैप्सूल के साथ दो गिरफ्तार

विनोद धीमान
हरिद्वार।
पुलिस के मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत लक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से नशीले कैप्सूल की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 162 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मानिश पुत्र इसरार (23 वर्ष) तथा साजिद पुत्र खुर्शीद अहमद (33 वर्ष) निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, थाना लक्सर के रूप में हुई है।


पुलिस ने मानिश को 72 नशीले कैप्सूल के साथ श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास बनी पुलिया से गिरफ्तार किया , जबकि साजिद से 90 कैप्सूल के साथ पचेवाली घाट से गिरफ्तार किया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे स्वयं नशे के आदी हैं और कुछ कैप्सूल बेचने के लिए भी रखते थे। पुलिस दोनों से नशीले कैप्सूल के स्रोत के बारे में जानकारी जुटा रही है। कोतवाली लक्सर में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।


वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर क्षेत्र में नशा तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम लगातार चेकिंग कर रही है। नशीले पदार्थों की छोटी से छोटी सप्लाई चेन को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक नीरज रावत, हे.का. रविन्द्र नागर, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सतपाल राणा एवं कांस्टेबल संदीप रावत शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *