हरिद्वार। रुड़की में बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय रविदास धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष व बसपा नेता योगेश प्रमुख पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के द्वारा हमले के दौरान इस्तेमाल वाहन भी पुलिस ने बरामद किया है।
गौरतलब है कि रुड़की-हरिद्वार रोड पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने योगेश प्रमुख पर लाठी डंडों व लोहे की रोड से हमला किया था,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घटना को अंजाम दे हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल योगेश प्रमुख फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।
शंकरपुरी रूडकी निवासी योगेश प्रमुख के भाई उमेश कुमार ने कोतवाली रूडकी पर शिकायती पत्र दिया था। कल दलित समाज के लोगों ने 48 घंटे में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। शिकायत के आधार पर कोतवाली रुड़की पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


