हरिद्वार। जनपद की मंगलौर कोतवाली पुलिस ने महिलाओं पर एसिड अटैक करने वाले दो ईनामी आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक 26 नवम्बर को कोतवाली मंगलौर में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री पर तेजाब फेंकनें व झड़प के दौरान उसकी पत्नि और भाभियों के हाथ पैर व कपडांे पर भी तेजाब गिरने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया थां इतना ही नहीं पीडि़त ने आरोप लगाया था कि आरोपितों ने उसकी उसकी पुत्री की लज्जा भंग कर उनके साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। आरोपित पुलिस ने बचने के लिए लगातार ठीकाने बदल रहे थे। आरोपितों के फरार रहने के कारण एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने आरोपितों पर 5-5 हजार का ईनाम भी घोषित किया था।
लगातार फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी, किन्तु पुलिस के हाथ खाली रहे। आरोपितों के फरार चलने के कारण एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने दोनों आरोपितों पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया।
मुखबिर की सूचना पर मंगलौर पुलिस ने कपूर पैट्रोल पम्प के सामने वाले रजवाहे की पटरी से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के नाम पते यूसुफ व अनस निवासीगण कस्बा व थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों को चालान कर दिया है।