हरिद्वार। विगत 12 अप्रैल को लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लादपुर गांव में रविदास मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र व अन्य सामान चोरी ककरने के दो आरोपियो ंको पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चाला कर दिया है।
जानपकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से मंदिर में चोरी करने के आरोपियों के कृषि उप मंडी तिराहा गोवर्धनपुर पर होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शुभम पुत्र जगबीर व सुंदर पुत्र राजाराम निवासी गांव प्रह्लादपुर बताया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि 12 अप्रैल रविदास मंदिर से दो चोरों द्वारा मंदिर का दानपात्र आदि सामान चोरी कर लिया था। मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को चालान कर जेल भेज दिया है।

मंदिर में की थी चोरी, सामान सहित दो गिरफ्तार


