हरिद्वार। भगवानपुर थाना पुलिस ने 48 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व चोरी की सात मोटरसाईकलों के साथ दो आरेापियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने थाना भगवानपुर में पत्रकारों को बताया कि एसएसपी हरिद्वार के आदेशों के पालन पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत भगवानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान हल्लुमजरा तिराहे पर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोका जिनसे पुलिस को चेकिंग करने पर 48 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई। दोनों तस्कर भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया ह।ै साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पल्सर बाइक के अलावा 6 अन्य चोरी की मोटरसाइकलें बरामद की हैं। पूछताछ में आरेापियों ने बताया कि दोनों चरस पीते हैं और वह चरस बरेली से खरीद कर ला रहे थे। दोनों के पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है वह मोटरसाइकिल उन्होंने सहारनपुर से चोरी की थी। इसके अलावा इन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से कुल 7 मोटरसाइकिल चोरी की हंै। जिन सभी मोटरसाइकिलों को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।