हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में घर पर फायरिंग कर सनसनी फेलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से असलाह भी बरामद हुआ है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
बता दें कि जगजीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप सुमन बिहार कालोनी निवासी हर्षदीप के घर पुरानी रंजिश के चलते 9 दिन पहले कई राउंड फायरिंग की गई थी। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। कई राउंड फायरिंग की आवाज सुनकर लोग सकते में आ गए थे। फायरिंग आरोपी लक्की भदौरिया व पुत्र अरूण भदौरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। बताते हैं कि लक्की भदौरिया की हर्षदीप से पुरानी रंजिश चल रही थी। गनीमत यह रही की फायरिंग के दौरान हर्षदीप घर पर मौजूद नहीं था। जबकि उसकी मां हमले में बाल बाल बच गई थी। कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि आरोपी लक्की भदौरिया निवासी जगजीतपुर व विष्णु चौहान उर्फ काली निवासी पजनहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनको भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


