ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली के ऊपर पलटा, ट्रैक्टर चालक की मौत, एक गंभीर घायल

हरिद्वार । जनपद के रुड़की में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक ट्रक ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के ऊपर अचानक पलट गया। हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को रुड़की में देहरादून बाईपास हाईवे पर एक ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी। जैसे ही वह पनियाला गांव के पास पहुंची तो एक ट्रक उसके ऊपर अचानक से पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक और उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था।

हादसे की जानकारी मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों घायलों को वहां से निकालकर 108 के माध्यम से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया।

बताया गया है कि मृतक युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र का निवासी था। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *