हल्द्वानी। देर रात रामपुर रोड पर बेल बाबा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही बाइक को रौंद दिया. जिससे बाइक चालक एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीपीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद चालक को पुलिस ने ट्रक समेत दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी शहर के बरेली रोड निवासी दीपक मनराल पुत्र गोपाल सिंह मनराल उम्र 29 वर्ष रुद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे।
शनिवार की रात वो बाइक से रुद्रपुर से हल्द्वानी लौट रहे थे। जैसे ही वो टांडा जंगल पार कर बेल बाबा मंदिर के पास पहुंचे, वैसे ही पीछे आ रहे राजस्थान नंबर के एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक चालक दीपक मनराल की मौत हो गई। वहीं, चालक ट्रक को भगा ले गया, लेकिन पुलिस ने टीपीनगर पुलिस चौकी से पहले ही चालक को पकड़ लिया।