हरिद्वार। हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर बूढ़ी माता मंदिर के पास एक ट्रक में आग लगने से हडकंप मच गया। आग लगने पर ट्रक चालक व परिचालक ने बामुश्किल आग को बुझाया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम कनखल थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी माता मंदिर क पास एक ट्रक में आग लग गई। आग लगता देख ट्रक के चालक व परिचालक ने तत्परता दिखायी और बाल्टी से पानी भरकर आग पर बामुश्किल काबू पाया। यदि समय रहते आग पर काबू न पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझने पर चालक व परिचालक ने राहत की सांस ली।