लोकसभा चुनावः त्रिवेन्द्र व संजय गुप्ता हो सकते हैं प्रत्याशी

हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नेतागण सक्रिय हो गए हैं। इसी के साथ टिकट पाने के लिए भी बिसात बिछानी शुरू कर दी गई है। वहीं कुछ नेता ऐसा भी हैं, जो खुद का टिकट पक्का मानते हुए चुनावी तैयारियों में जुट चुके हैं। हालांकि आसन्न चुनावी सग्राम में भाजपा नेता ही आगे दिखाई दे रहे हैं। जबकि कांग्रेस के अंदर अभी तक सुगबुगाहट भी शुरू नहीं हुई है। उधर आप भी थोड़ा सक्रिय नजर आ रही है।


बात हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की करें तो यहां भाजपा नेता काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक की इन दिनों क्षेत्र में सक्रियता बढ़ गई है। वहीं पूर्व में सांसद का चुनाव लड़ चुके महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद भी चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी किए हुए हैं।


उधर स्वामी यतीश्वरानंद भी टिकट के दावेदार बताए जा रहे हैं, तो स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश भी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि उधर लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने भी चुनाव की पूरी तैयारी की हुई है। उनकी सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सामाजिक कार्यों में उनकी मौजूदगी रहती है तथा सुबह उनके निवास पर फरियादियों का जमावड़ा लगा रहता है।


हर कोई अपनी बिसात बिछाने में लगा हुआ है। वैसे वर्तमान समीकरणों में स्वामी यतीश्वरानंद आगे दिखाई दे रहे हैं। यदि सूत्रों की माने तो इन सबकी उम्मीदों पर हाईकमान की ओर से पानी फिर सकता है। जो दो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व संजय गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। दोनों हरिद्वार में सक्रिय भी हैं। वहीं दूसरी ओर संतों की वर्तमान सांसद के प्रति नाराजगी उनके टिकट के मार्ग में बड़ी बाधा बन सकती है। जबकि स्वामी के टिकट में जहां एक संत रूचि ले रहा है तो दूसरा टिकट न मिले इस जोड़तोड़ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *