देशभक्ति की भावना का कार्यक्रम है हर घर तिरंगाः आदेश चौहान

हरिद्वार। भाजपा शिवालिक नगर मंडल के सामुदायिक केंद्र फेस वन पर हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त झंडा विक्रय केंद्र का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान संचालित हो रहा है। यह देश के हर नागरिक की देशभक्ति की भावना का कार्यक्रम है इस जन आंदोलन में सभी की भागीदारी जरूरी है। भारत की आजादी के लिए जिन वीर सेनानियों ने अपना सर्वस्व अर्पित किया उन्हें आने वाली पीढि़यों तक हर देशवासी के दिलों में जिंदा रखना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति आई है।


जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल चौहान ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में किसी भी आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज की कोई कमी ना हो इसके लिए पार्टी की ओर से झंडा विक्रय केंद्र बनाए गए हैं आजादी के अमृत महोत्सव में देश वीर बलिदानियों का स्मरण कर रहा है।उन्होंने सभी से अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ अमरीश शर्मा, उपाध्यक्ष अतुल वशिष्ठ, महामंत्री राधेश्याम पाल, मंत्री वीरेंद्र अवस्थी, मंजू नौटियाल, नेत्रपाल संदीप राठी, गौरव पुंडीर, गगन उपाध्याय, रवि चौधरी, पार्षद सुनील पांडे, हितेश चौधरी, नगरपालिका शिवालिकनगर सभासद अशोक मेहता, पंकज चौहान, हरिओम चौहान, अजय मलिक, चंद्रभान, सिंहपाल सैनी, अभिनंदन गुप्ता, अनिल शर्मा, जेपी जुयाल, इंद्रराज दुग्गल, अनिल माथुर, शशिभूषण पांडे, देवेंद्र चौहान, चतर सिंह यादव, सुजान सिंह बिष्ट, हरिनाम कटियार, शिव नरेश शर्मा, पंकज चौहान, पदम सिंह कंडारी, अनुज शर्मा, राम कुमार, सूरज नेगी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *