विनोद धीमान
हरिद्वार। सिविल लाइन नहर रोड क्षेत्र में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) बनाए जाने वाले गैर-मान्यता प्राप्त दुकानों पर परिवहन विभाग ने गुरुवार को बड़ा अभियान चलाया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुश्री एल्विन रॉक्सी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में लगभग 10 दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि वे तुरंत किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी नंबर प्लेट, स्टिकर, फैंसी लाइट, प्रेशर हार्न या मॉडिफाइड साइलेंसर आदि वाहनों में लगाना बंद करें।

विभाग को सीएम पोर्टल पर लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ वाहन फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे हैं। यही वजह है कि परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए ऐसे दुकानदारों पर निगरानी बढ़ा दी है।
सुश्री एल्विन रॉक्सी, सहायक परिवहन अधिकारी (प्रशासन), ने कहा—
“HSRP सड़क सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। विशेषकर कोहरे वाले मौसम में यह दूर से चमककर वाहन की उपस्थिति का संकेत देती है और दुर्घटना की संभावना कम करती है। फर्जी या अनाधिकृत नंबर प्लेट लगाना पूरी तरह अवैध है, और अब किसी भी प्रकार का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी दुकान पर अनाधिकृत नंबर प्लेट या वाहन मॉडिफिकेशन मिलता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि HSRP केवल अधिकृत डीलर से ही बनवाएं, अन्यथा चालान की कार्यवाही तय है।
अभियान में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सईद अहमद, प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र सिंह नेगी, परिवहन उप निरीक्षक राकेश थपलियाल, रमेश पंत, कनिष्ठ सहायक अक्षय कुमार, परिवहन आरक्षी ओमकार व परिवहन सहायक निरीक्षक नीरज कुमार उपस्थित रहे।


