हरिद्वार। मध्य हरिद्वार स्थित चंद्राचार्य चौक के पास स्थित एक कॉम्प्लेक्स में बनी एक दुकान बेचे जाने का व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने रजिस्ट्रार को शिकायत की तो उन्होंने बायलॉज लाने की बात कहकर मामले को टाल दिया। जिससे गुस्साए व्यापारियों ने हंगामा किया।
विदित हो कि नगर निगम हरिद्वार बाइलॉज के अनुसार हरकी पैड़ी के 7 किलोमीटर के दायरे में किसी भी गैर हिंदू को दुकान नहीं बेची जा सकती और ना ही वह स्थायी रूप से मकान आदि खरीद सकता है।
बता दें कि चंद्राचार्य चौक के पास स्थित केक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में घड़ी की दुकान है। आरोप है कि दुकान मालिक इस दुकान को एक गैर हिंदू को बेचने जा रहा है, जबकि नगर निगम हरिद्वार बाइलॉज के अनुसार हरकी पैड़ी के 7 किलोमीटर की परिधि में किसी भी गैर हिंदुओं को दुकान या मकान नहीं बेचा जा सकता और ना ही उसके नाम संपत्ति की रजिस्ट्री हो सकती है। यह कानून अंग्रेजों के समय से चला आ रहा है। जिसका महामना पंत्र मदन मोहन मालवीय और अंग्रेज सरकार के बीच समझौता हुआ था।
दुकान मालिक द्वारा अपनी दुकान एक गैर हिंदू को बेचे जाने की खबर के बाद शुक्रवार को तमाम व्यापारी एकत्रित होकर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। रजिस्ट्रार ने नगर निगम हरिद्वार से ऐसा कोई बाइलॉज लाकर देने की बात कही। ताकि वह रजिस्ट्री होने से रोक सकें।
चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के सदस्य समर्थ अग्रवाल का कहना है कि रानीपुर मोड़ स्थित एक टाइटन का शोरूम है, जिसके मालिक शिवम गुप्ता अपनी दुकान किसी विशेष समुदाय को व्यक्ति को बेच रहे हैं, जो नगर निगम हरिद्वार के बायलॉज के खिलाफ है। इस संबंध में जब रजिस्ट्रार से बात की गई तो उन्होंने साफ कह दिया कि मुझे तो सिर्फ राजस्व से मतलब है। मैं तो हरकी पैड़ी की भी रजिस्ट्री कर दूंगा। अब व्यापारी नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों से बॉयलाज निकलवाने की कोशिश में लग गए हैं।