जीएसटी विभाग के खिलाफ प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल,हरिद्वार ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। सभी व्यापारियों में एक स्वर में कहा कि सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किया जाए।
इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी व जिला महामंत्री संजीव नैय्यर ने कहा कि व्यापारी हर कदम पर सरकार का साथ देते हैं। लेकिन जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वे के नाम पर अधिकारी बाजारों में जाकर व्यवसायियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। विभाग के पास सभी व्यापारियों का पूरा रिकॉर्ड होता है। इसलिए सर्वे के नाम पर आम व्यापारियों का उत्पीड़न करने के बजाए टैक्स में हेराफेरी करने वाली फर्मों के खिलाफ विभाग को कार्यालय से नोटिस जारी करना चाहिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में राजन मेहता, विजय शर्मा, मृदुल कौशिक, विक्की शर्मा, अंकित गुप्ता, राजीव पाराशर, अमन शर्मा, माधव बेदी, संदीप शर्मा, दीपांकरण चक्रपाणी, अरूण राघव नवीन सेंस, प्रदीप कालरा, विक्की चैरसिया, राजेश पुरी, शुभम अग्रवाल, महेंद्र अरोड़ा, संजय चैहान, चिरायू भार्गव, विवेक अग्रवाल, राम अरोड़ाख राजन सेठ, भोला शर्मा, वेद अरोड़ा, रवि धींगड़ा, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, संजय चैहान रोहित अग्रवाल आदि व्यापारी शामिल रहे।


जीएसटी सर्वे के नाम पर उत्पीड़न को लेकर व्यापारी लामबंद;सर्वे बंद करने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
