एक व्यापारी का जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना अल्मोड़ा जिले के सोमश्वर तहसील के स्यूनाराकोट के जंगल की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक जनरल स्टोर संचालक व्यापारी दरबान सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 62 वर्ष पुत्र अमर सिंह का जंगल में पेड़ पर शव लटका होने की सूचना से हडकंप मच गया। शव मृतक के घर से करीब 500 मीटर दूर मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौत का कारण प्रथम दृष्टया गृह क्लेश बताया जा रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।