ट्रैक्टर-ट्रॉली ने चार साल की मासूम को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने चार साल की मासूम को रौंद दिया जिस कारण से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 9 बजे लक्कड़ घाट स्थित ध्यान मंदिर ट्रस्ट की ओर खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी। ऐसे में चार साल की मासूम उसकी चपेट में आ गई। आनन-फानन में परिजन घायल मासूम को ऋषिकेश एम्स लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बच्चे का पिता मजदूरी करता है। यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस मामले में श्यामपुर चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब ये हादसा हुआ है। ध्यान मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक खाली ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी जिसकी चपेट में आकर 4 साल की बच्ची की जान चली गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *