हरिद्वार। गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे चालक एक घंटे तक दबा रहा। पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को निकाला तथा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि लक्सर रुड़की मार्ग पर देर रात बहादरपुर रेलवे फाटक के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चालक ट्राली के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना लक्सर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया है।
लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एक गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट जाने की सूचना मिली। जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली चालक हसन निवासी झबरेड़ा को ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से बमुश्किल निकाला। जिसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से रुड़की इलाज के लिए भेजा गया है। चालक का उपचार चल रहा है।


