ट्रैक्टर-बाइक भिड़ंत, अवैध खनन ने ली दो युवकों की जान, ग्रामीणों में उबाल

विनोद धीमान
हरिद्वार।
लक्सर-रुड़की मार्ग पर हुसैनपुर मंदिर के पास बीती देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब खनन सामग्री से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार मेहताब उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक नवीन उम्र 22 वर्ष ट्रॉली के पहिए के नीचे दब गया।


सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत एंबुलेंस से रुड़की अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्सालय रुड़की भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीपली गांव निवासी नवीन ट्रैक्टर ट्रॉली में मजदूरी का काम करता था और सोनाली नदी से खनन सामग्री लेकर लौट रहा था। जैनपुर निवासी मेहताब अपनी मोटरसाइकिल से लक्सर की ओर जा रहा था। हुसैनपुर के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।


हादसे की खबर फैलते ही दोनों गांवों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीण देर रात कोतवाली पहुंचे और अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोड खनन वाहनों की चहल-कदमी से क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और ट्रैक्टर मालिक व खनन सामग्री के स्रोत की भी पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *