प्रयागराज। संतों में एक कहावत बड़ी प्रमुख है की, बाबा नाम बवाल का, और यह कहावत प्रयागराज कुंभ में चरितार्थ होते दिख रही है। बाबा के बवाल के कारण आज कुंभ मेला क्षेत्र में एक बड़े प्रतिष्ठित बाबा के शिविर में जमकर बवाल हुआ, जिसकी चर्चा कुंभ क्षेत्र में जोरों शोरों से चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक एक बड़े राजनेता की रिश्तेदार महिला ने बाबा के शिविर में आज जमकर हंगामा किया। करण की बाबा ने महिला से मोटी रकम ली और उसका इस्तेमाल करते हुए प्रताड़ित किया, जिस कारण महिला अवसादग्रस्त हो गई।
सूत्र बताते हैं कि उक्त महिला वर्ष 2013 में महाराज के संपर्क में आई थी, जिसके पति भी एक बड़े अधिकारी थे। बाबा द्वारा महिला की धन संपत्ति बैठने के बाद बाबा ने महिला से किनारा कर लिया, जिस कारण महिला अवसाद में चली गई।
महिला के अवसाद में जाने के बाद पीड़ित महिला जनवरी माह के प्रथम सप्ताह एक अखाड़े की निकली पेशवाई में बाबा के शिविर में जा पहुंची। जहां से बाबा ने महिला को शिविर से निकालने की पूरी कोशिश की।
सूत्र बताते हैं कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी खुफिया विभाग को भी है। बावजूद इसके ना तो पीड़ित महिला को कोई राहत मिल पाई और ना ही बाबा का महिला के प्रति प्रताड़ित करने का कार्य रुक पाया। अखाड़ा सूत्रों की माने तो महिला पेशवाई के समय से ही बाबा के शिविर में रुकी हुई है और बाबा अपने चेले चपाटों के साथ मिलकर महिला को शिविर से बाहर निकालने की कोशिश में लगा हुआ है।
आज देर शाम भी बाबा के शिविर में जमकर हंगामा हुआ। महिला को शिविर से बाहर निकालने की कोशिश की गई, किंतु महिला बाहर नहीं निकली। महिला ने खुद को शिविर में बने एक कक्ष में अपने को बंद कर लिया। जहां बाबा महिला को प्रताड़ित कर शिविर से बाहर निकालने की कोशिश में लगा हुआ है, वहीं महिला अपनी स्थिति का जिम्मेदार बाबा को बताते हुए शिविर से न जाने की जिद पर अड़ी हुई है।
सूत्रों के अनुसार महिला का कहना है कि यदि उसे शिविर से बाहर निकाला गया तो वह कोई भी आत्मघाती कदम उठा सकती है। आज शाम हुए बड़े बाबा के शिविर में हंगामें की चर्च कुंभ क्षेत्र में बनी हुई है।