श्री विल्वकेश्वर महादेव सेवादल द्वारा ग्राम नाखनौल में वार्षिकोत्सव श्री विल्वकेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिकोत्सव उल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामवासियों ने बड़ी संख्य ामें हिस्सा लिया। कलश यात्रा नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पनन हुई।
श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्री महंत कृष्णा गिरि महाराज के आशीर्वाद व दिगम्बर रवि गिरि महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई।इस अवसर पर दिगम्बर रवि गिरि महाराज ने कहाकि भगवान शिव सृष्टि के आदी हैं। वे ही सृष्टि के आदि, मध्य और अंत हैं। समस्त चराचर भगवान शिव की ही माया है। भगवान शिव दलायु हैं, जो भक्त के एक लोटा मात्र जल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन प्रातः रूद्राभिषेक को आयोजन होगा। उसके पश्चात हवन तथा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।


