हरिद्वार। चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने मिशन 2022 के लिए जमीनी स्तर पर अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं। बीजेपी की तरह कांग्रेस ने भी उत्तराखंड चुनाव में 60 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने हरिद्वार पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।
कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने हरिद्वार और रानीपुर विधानसभा सीट में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत किया जाए। क्योंकि पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत होगी तो कांग्रेस प्रत्याशी मजबूत होगा। इसको लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति भी बनाई। तिलक राज बेहड़ ने कहा कि कांग्रेस ने 60 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। चुनाव में कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई और प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाएगी। इन्हीं सब हथियारों के साथ कांग्रेस 2022 में बीजेपी को मात देगी और सत्ता पर काबिज होगी। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उत्तराखंड में आप नहीं है। उसका प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है। आप के आने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
बेहड़ ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को ज्वालापुर और हरिद्वार ग्रामीण में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जाएगा। उसके बाद 27 अगस्त को रुड़की और लक्सर क्षेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। हरिद्वार जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों में कार्यकर्ताओं के साथ आने वाले समय में वे लगातार बैठक करते रहेंगे। इस अवसर पर मेयर अनीता शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व राज्य मंत्री डा. सजय पालीवा, ओपी चौहान, डा. संतोष चौहान आदि कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।