हरिद्वार। एक मामले का निपटारा पक्ष विशेष के हक में कराए जाने के नाम पर लिए गए पैसे कार्य न होने पर भी न लौटाने पर पक्ष विशेष आगबबूला है। उसने पैसे शीघ्र न लौटाए जाने पर प्रेसवार्ता कर समाज के समक्ष ऐसे लोगों को बेनकाब करने की बात कही है।
सूत्रों के मुताबिक कनखल स्थित एक अखाड़े में स्वामित्तव को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। दूसरा पक्ष जो अखाड़े में काबिज नहीं है, उसने कई बार अखाड़े पर कब्जे का प्रयास किया, किन्तु हर बार उसे विफलता ही हाथ लगी। इसी दौरान कुछ कथित संतों ने मामला उनके पक्ष में कराने की एवज में करीब डेढ़ करोड़ रुपये पक्ष विशेष से ले लिए। कथित संतों ने आश्वासन दिया की मामला उनके पक्ष में हो जाएगा, किन्तु ऐसा हो न सका। जिससे दूसरा पक्ष निराश हो गया। काम न होने पर भी कई बार पैसे वापसी को लेकर तकाजा किया गया, किन्तु काम के लिए दिए गए पैसे वापस नहीं किए गए। जिस कारण से पक्ष विशेष के लोग आगबबूला हैं।
सूत्र बताते हैं कि विगत दिनों कनखल स्थित एक आश्रम में आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रम में पक्ष विशेष के लोग मौजूद रहे। बताते हैं कि वहां पक्ष विशेष के लोगों को यह कहते हुए सुना गया की काम न होने के बाद भी संत विशेष द्वारा उनकी रकम नहीं लौटायी जा रही है। ऐसे में यदि उनकी रकम शीघ्र वापस नहीं मिली तो वह प्रेसवार्ता कर समाज के सामने संत विशेष की असलियत को बताएंगे।