हरिद्वार। विजय माल्या को अपनी ठग विद्या का शिकार बनाने वाले हरिद्वार के भगवाधारी ने माल्या की पत्नी को भी अपने जाल में फंसाया था। जिसके चलते वर्ष 2018 में भगवाधरी को माल्या की पत्नी ने भगवाधारी के मुताबिक 18 लाख रुपये के वस्त्र भेंट किए थे।
ऐसा हम नहीं ठग विद्या में फंसाने वाला भगवाधारी ही भरी सभा में यह बात कह चुका है। जिसको सुनने के बाद वहां मौजूद संतों में भी कानाफुसी शुरू हो गई थी। सूत्र बताते हैं कि कथित भगवाधारी ने कहा था कि देश छोड़ने सें पूर्व हमारी भक्त माल्या की पत्नी हमारे से आशीर्वाद लेने आयी थी और उसने 18 लाख कीमत के वस्त्र भेंट किए थे। यह सुनकर वहां मौजूद संतों में चर्चा हुई की बाबा ने कपड़े लिए या कपड़ों की दुकान खोली।
बता दें कि यह वही बाबा हैं, जो बड़ी-बड़ी बात कहकर लोगों को अपने प्रभाव में लेकर ठग विद्या के द्वारा फंसाने का कार्य करते हैं।


