तीन युवक नहाते समय गंगा में डूब गए। तीनों की तलाश में एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। हादसा मुनीकी रेती थाना क्षेत्र में नीम बीच पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश से ही सटे गुमानीवाला ग्राम सभा के 6 युवक मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में तपोवन अलोहा होटल के नीचे गंगा नदी के किनारे पिकनिक मनाने आए थे। सभी गंगा में नहा रहे थे, तभी एक युवक गंगा में बहने लगा। साथी युवक को बहता देख दो अन्य युवकों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे बचाने के चक्कर में वो भी गंगा की तेज धारा में बह गए। कुछ ही देर में तीनों आंखों से ओझल हो गए। अन्य दोस्तों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।
स्थानीय पुलिस के साथ एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।