विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के बाकरपुर गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। खेत की ओर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम गौरी (3) पुत्री उमेश निवासी बाकरपुर बताया गया है। गौरी अपने ताऊ के घर से खेलकर लौट रही थी कि तभी गांव निवासी समीर पुत्र निसार अपने ट्रैक्टर पर पंपिंग सेट बांधकर खेत की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि चालक फोन पर बात करते हुए जा रहा था, तभी बच्ची ट्रैक्टर के आगे आ गई।
गौरी के पिता उमेश ने बताया कि उन्होंने शोर मचाकर ट्रैक्टर चालक को रुकने के लिए कहा, लेकिन चालक सुन नहीं पाया और ट्रैक्टर बच्ची पर चढ़ गया। हादसे में गौरी की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर पहुंचे भिक्कमपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिशें भी चल रही हैं, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।