हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्क्रेप के गोदाम से चोरी करते कर माल छिपाते हुए पुलिस ने आरोपितों को रंगेहाथों धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर में स्क्रैप गोदाम स्थित ईरा स्कूल सुमन नगर के पास गोदाम की दीवार से खिडकी उखाडकर बीते रोज चोरी कर ली गई थी। जिसके संबंध में गोदाम स्वामी शहीद हुसैन पुत्र अब्दूल मजीद निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार ने पुलिस को चोरी के संबंध में तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया। आज गोदाम से चोरी कर खिड़कियों को झाडियों मे छुपातें पुलिस ने तीनों चोरों को रंगेहाथों घटना में प्रयुक्त दो बाइकों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने खिड़कियां भी बरामद कर लीं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम दीपक, अमित पुत्रगण हरनाम व शशि पुत्र पप्पू निवासी सलेमपुर, रानीपुर हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


