हरिद्वार। श्यामपुर थाना पुलिस ने दिन दहाड़े घर में घुसकर चोरी करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने इसके साथ घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र निवासी श्रीमती ज्योति वर्मा निवासी ग्राम गाजीवाली ने पुलिस को 28 मई को तहरीर देकर घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। परिणामस्वरूप पुलिस ने आज तिरछा पुल कांगडी के पास से तीन आरोपितों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते दानिश उम्र 24 वर्ष पुत्र जिन्दा हसन, जावेद उम ्र22 वर्ष पुत्र अबरार निवासीगण ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार व सोएब उम्र-23 वर्ष पुत्र मकसूद निवासी ग्राम भिक्कमपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार बताए गए हैं। पकड़े गए आरोपितों मंे दानिश का आपराधिक इतिहास भी है। दानिश पर पथरी व कनखल थाने में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


