205 ग्राम स्मैक बरामद, फरार साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपद की भगवानपुर कोतवाली पुलिस ने बीस लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि दांे आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपितों के पास से मोबाइल व नगदी आदि भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा बड़ी मात्रा में बरेली उ.प्र. से स्मैक लाए जाने की सूचना मिली। सूचना पर जाल बिछाए बैठी पुलिस ने स्मैक के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस गिरफ्त में आए तीनों तस्कर इमली रोड नीलकण्ड ढाबे के पास स्थित सोलर प्लांट पर अपने 02 अन्य साथियों के साथ मौजूद थे। युवकों के कब्जे से बरामद स्मैक का वजन 205 ग्राम तथा बाजार कीमत बीस लाख रुपये के करीब बतायी गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डिजिटल तराजू, मोबाइल फोन व 2100 नगदी भी बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम व पते उमर पुत्र साजिद निवासी ग्राम सिकरौढा, कच्ची मौहल्ला थाना भगवानपुर हरिद्वार, 2. शकील अहमद पुत्र फकीर बख्स निवासी बरेली उ.प्र. व फरमान पुत्र वहीद निवासी ग्राम सिकरौढा थाना भगवानपुर हरिद्वार बताए हैं। जबकि पुलिस को देखकर दो आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।