बच्चों के साथ तीन लोगों ने की मारपीट, मां को भी लाठी डंडों से पीटा

विनोद धीमान
हरिद्वार।
घर के बहार खेल रहे बच्चों के साथ पड़ोस के तीन युवकों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। इतना ही नहीं तीनों युवकों ने बच्चों की मां पर भी हमला कर दिया। हमले में महिला घायल हो गई, जिसको नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद बच्चों के पिता ने आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


जानकारी के मुताबिक जसोद्दरपुर निवासी अकबर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। अकबर का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले तमजीत, तनवीर व गैयूर पुत्रगण बाबू हसन ने पहले तो बच्चों के साथ में गाली ग्लौच की व मारपीट की फिर इसके बाद घर में आकर लाठी-डण्डे व हॉकी से उसकी पत्नी महराज के साथ में मारपीट कर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इक्कठा हो गये और बड़ी मुश्किल से लोगों ने आरोपियों के चुंगल से उसकी पत्नी को छुडाया। अकबर ने पुलिस को बताया कि घायल अवस्था में उसने अपनी पत्नी को सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।


चौकी इंचार्ज लोकपाल का कहना है कि तीन युवकों द्वारा महिला व बच्चों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *