हरिद्वार। जिले में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। लक्सर के दरगाहपुर में खेत से बोरिंग इंजन की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 2 बोरिंग इंजन और 6 मोटर बरामद किए हैं।
दरगाहपुर निवासी दीपक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात को उसके खेत से बोरिंग इंजन और मोटर आदि सामान चोरी हो गया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। जांच के दौरान आरोपी अजय, रवि और अंकित निवासी डुमनपुरी कोतवाली लक्सर से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के सामान सहित चोरी में प्रयोग किया गया ट्रैक्टर बरामद किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की अन्य घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ करने के बाद चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

खेत से बोरिंग इंजन चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार


