देहरादून। राजधानी दून के जीएसएम रोड पर एक तेज रफ्तार बाईक ने सड़क पार कर रहे एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे मेे अधेड़ व बाईक सवार दो युवकों की भी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह एक बाईक सवार युवक गौतम अपने साथी नियोन के साथ अपनी केटीएम बाइक से आईएसबीटी से बल्लुपुर की ओर जा रहा था।इसी दौरान जीएसएम रोड पर शनि मंदिर के पास सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति से उनकी बाइक जा टकराई। बाईक इतनी रफ्तार मेे थी कि हादसे मेे अधेड़ व एक बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने तीनों शवो को मोर्चरी में रखवा दिया है।
बताया गया है कि बाईक सवार युवक गौतम पुत्र सिद्दोदन (22 वर्ष) निवासी मिजोरम व उसका साथी नियोन (22 वर्ष) मिजोरम के रहने वाले है। दोनो दोस्त देहरादून मेे रहकर पढ़ाई कर रहे थे।जिनमे नियोन हिमगिरी कॉलेज, सेलाकुई का छात्र बताया जा रहा है जबकि गौतम दून पीजी कॉलेज में बीएससी का छात्र है। वहीं बाईक की चपेट मेे आए अधेड़ की पहचान रघुवीर ठाकुर पुत्र स्व० लालसर ठाकुर (65 वर्ष)निवासी निरंजनपुर के रूप में हुई।

बाईक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत,बाईक सवार युवकों ने भी तोड़ा दम


