हरिद्वार। कांवड़ मेले के दृष्टिगत नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने कांवड़ियों के भेष में घूम रहे दो सगे भाईयों समेज तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दोरान जोगिया मंडी में एक मकान के पास कांवड़ियों के भेष में तीन संदिग्ध दिखायी देने पर उनको रोका। तलाशी लेने पर तीनों के पास से 25.80 अवैध स्मैक बरामद हुई।
पकड़े गए आरोपितों में से दो सगे भाई हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम व पते आलोक गुसाई, गौरव गोसाई निवासीगण सत्यम विहार भाटी हाउस भूपतवाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार व चिराग शर्मा निवासी काली मंदिर भीमगोडा रोड कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस आरोपितों के अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी जुटा रही है।