मेडिकल संचालक समेत तीन नशा तस्कर दबोचे, सैकड़ों नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद

विनोद धीमान
हरिद्वार।
त्योहारी सीजन के मद्देनजर चल रहे ऑपरेशन लगाम के तहत लक्सर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में मेडिकल संचालक सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल और टैबलेट बरामद किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस में कार्यवाही की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने चेकिंग के दौरान मेडिकल संचालक आरिफ पुत्र नूर अली निवासी सुल्तानपुर लक्सर तथा उसके साथी समीर अली पुत्र यूनुस निवासी दौड़बसी नसीरपुर थाना पथरी हरिद्वार को अवैध नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरिफ मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाओं की तस्करी करता था और युवाओं को नशे की कैप्सूल सप्लाई करता था।


पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 168 नशीले कैप्सूल, नगद 1000 और दो मोबाइल फोन बरामद किए। दोनों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया गया।


वहीं दूसरी ओर पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में साजिद अली पुत्र शौकीन निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी, थाना लक्सर को 270 अवैध नशीली टैबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया। लक्सर पुलिस द्वारा की गई इन लगातार कार्यवाहियों से क्षेत्र के नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।


कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार के अनुसार, क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस की सघन चेकिंग और गश्त अभियान चलाया जा रहा है और जो आगे भी जारी रहेगा। अभियान के दौरान तीन लोगों को नशीली दवाई व कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *