अवैध शिकार के प्रयास में तीन आरोपियों को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में वनकर्मियों ने गिरफ्तार किया। जिसके बाद वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में रात्रि गश्त के दौरान वनकर्मियों ने एक जीप में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 12 बोर की एक बंदूक, 17 जिंदा कारतूस और चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। वनकर्मियों की मानें तो आरोपी देर रात अवैध शिकार की फिराक में थे। आरोपियों के नाम सैयद जफर याब अली जैदी, निवासी कशरे काजिम, कोटला, जिला-मेरठ, उत्तर प्रदेश, फहीम, निवासी मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश व इंतजार, निवासी मोहल्ला नौमी, बढ़ापुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश बताए गए हैं।
कॉर्बेट की कालागढ़ रेंज के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को देर रात अवैध शिकार के प्रयास में हाथियारों के साथ दबोचा गया है। इन तीनों व्यक्तियों को आज कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। टाइगर रिजर्व और आसपास के क्षेत्रों में वन्यजीव अपराधों की रोकथाम हेतु सघन गश्त व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ड्रोन तथा स्नीफर डॉग्स के माध्यम से भी निगरानी व चेकिंग की जा रही है।


