एसपी के नाम पर रकम वसूली करता था गैंग, तीन सदस्य गिरफ्तार

हरिद्वार। एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा की फोटो का इस्तेमाल कर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के तीन आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीआईयू एवं रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को बिजनौर से दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, चेक बुक बरामद की गई है। पुलिस ने गुरूवार केा आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बुधवार को एसपी अपराध हिमांशु वर्मा को ट्विटर हैंडल पर जानकारी मिली थी कि उनकी फोटो लगाकर रकम की वसूली की गई है।सूचना देने वाले युवक ने बकायदा एक मोबाइल फोन नंबर भी उपलब्ध कराया था, जिसके व्हाटसअप पर एसपी अपराध की डीपी लगी हुई थी। एसपी अपराध की फोटो लगाकर रकम मांगने के मामले के संबंध में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया था।

सीआईयू एवं रानीपुर पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक्स सर्विलांस की मदद से तीन आरोपी नावेद सलीम पुत्र नईम अहमद निवासी मोहल्ला पंजाबीयान नगीना बिजनौर, विकास कुमार पुत्र सर्वेश जोशी निवासी विश्नोई सराय नगीना बिजनौर एवं अंशित विश्नोई पुत्र प्रणय सिंह विश्नोई निवासी विश्नोई सराय नगीना बिजनौर को बिजनौर से दबोच लिया। आरोपियों को दबोचकर पुलिस टीमें उन्हें यहां ले आई।नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को केार्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि मास्टर माइंड नावेद है, जो फिलहाल गाजियाबाद में रह रहा था। मास्टर माइंड के चार बैंक खाते है, जिनमें सात से आठ लाख की रकम है, जो आमजन से ठगी गई थी। लॉटरी निकलने के नाम पर भी गैंग ठगी की घटना को अंजाम देता है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *