ऋषिकेश। बंद घरों में चोरी की वारदातो का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते 1 सितम्बर को एम्स ऋषिकेश निवासी अरुण रवि ने कोतवाली पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसका दोस्त प्रशांत अपने घर की जिम्मेदारी उसे देकर परिवार सहित अपने गांव गया हुआ था। 29 सितम्बर की शाम जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और घर में रखे आभूषण व अन्य सामान गायब है। वहीं 30 सितम्बर को आनंद सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय गोविंद सिंह राणा निवासी गुमानीवाला ने भी अपने घर चोरी की घटना दर्ज कराई। इसी दिन भट्टोवाला रोड, गुमानीवाला श्यामपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र बसंत सिंह ने भी घर से आभूषण चोरी होने की सूचना पुलिस को दी।
कोतवाली क्षेत्र में एक के बाद एक हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस पर भारी दबाव था। जिसके बाद उक्त घटनाओं के खुलासे के लिए कोतवाली प्रभारी आर पांडेय,उप निरीक्षक डीपी काला व श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह नेगी के नेतृत्व वाली तीन अलग अलग टीमें बनाई गई। आज मंगलवार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 अभियुक्तों को मय चोरी के सामान (आभूषण एवं कीमती सामान) के भट्टोंवाला तिराहा, हरिद्वार रोड से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम इश्तियाक पुत्र इस्लाम निवासी इंदिरा चौक थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर ,आशिक पुत्र यामीन निवासी बिजौली थाना मंगलौर व -अरशद पुत्र खालिद ग्राम बिजौली थाना मंगलौर बताए। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जहा कोर्ट में पेश कर तीनों को जेल भेज दिया गया है।


