उत्तराखंड के एक पूर्व विधायक को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पूर्व विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया की एक युवक ने फोन कर उनको परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने कॉल करते हुए अपना नाम संजय ठाकुर बताया है आरोपी विधायक को 10 से अधिक बार कॉल कर चुका है। पूर्व विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कॉल ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम सन्नी सिंह है, जो साइको का पेशेंट बताया गया है।


