हरिद्वार। पंचायत चुनाव में प्रत्याशी को वोट ना देने पर एक ग्रामीण को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सीधड़ू गांव निवासी तिलकराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह हरिद्वार की एक सुरक्षा कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करता है। पंचायत चुनाव के चलते चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी उसके पास भी वोट मांगने आ रहे हैं। इसी क्रम में कुछ व्यक्ति उसके पास आए। उन्होंने वोट अपने प्रत्याशी को देने को कहा। जिस पर उसने अपनी मर्जी से वोट देने की बात कही। इस पर वे सभी लोग वहां से लौट गये।
आरोप है कि अगली सुबह उसे अपने मकान की दीवार पर धमकी भरा पत्र चिपका हुआ मिला। पत्र में लिखा गया था कि अपने समाज और बिरादरी के संगठन से बाहर जाने पर वह तथा उसका परिवार अगला चुनाव नहीं देख पाएगा। मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


