हरिद्वारः गार्मेटं के शोरूम में हजारो की चोरी, चोर कैमरे में कैद

हरिद्वार। रविवार तड़के अज्ञात चोरों ने सिडकुल में ब्रह्मपुरी क्षेत्र के एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान का ताला तोड़ कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।


जानकारी के मुताबिक दो चोरों ने सिडकुल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी स्थित ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम शौर्य गारमेंट्स का ताला तोड़ दुकान के अंदर रखें हजारों रुपए कीमत के कपड़े उड़ा लिए। शटर का ताला तोड़ने के बाद चोरों ने दुकान में लगे शीशी को तोड़ा और बेखौफ होकर दुकान के अंदर घुस गए।

दुकान मालिक रविंद्र पाल का कहना है कि रात करीब ढाई बजे चोरों ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वे काफी सारी ब्रांडेड जींस और टी शर्ट चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया दुकान में लगभग 80-85 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। चोरी की यह वारदात पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में कदै हो गयी। चोरी की जानकारी पड़ोस के एक दुकानदार ने सुबह दी। सूचना पर आई पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद चोरों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *