खाली पड़ी फैक्ट्री में चोरों ने की थी सेंधमारी, माल के साथ दो गिरफ्तार

चोरी का माल खरीदने वाले फरार कबाड़ी और एक अन्य की तलाश जारी
हरिद्वार।
दीपावली पर्व पर सिडकुल क्षेत्र में खाली पड़ी एक फैक्ट्री से सामान चोरी करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरों के पास से करीब पांच लाख का सामान बरामद किया है। पुलिस उस कबाड़ी की भी तलाश कर रही है, जिसने चोरी का सामान खरीदा था। साथ ही कबाडी की दुकान को सीज करने की भी तैयारी की जा रही है। पुलिस ने एक अन्य फरार चोरी की भी तलाश में जुटी है।


जानकारी के मुताबिक 18 अक्टूबर का रात्रि को को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत जेआर फार्मास्यूटिकल कंपनी में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर कंपनी से अल्युमिनियम डाई, गाइड, वायर मोटर, पीतल का फीडर डाई, पंच आदि सामान चोरी कर लिया था। जिसके संबंध में 21 अक्टूबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान आज आईएमसी चौक के पास से दो संदिग्धों को चोरी किए गये माल से लदे ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि 18 अगस्त की रात्रि में दोनों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कंपनी की दीवार फांद वहां से केवल बिजली के तार तथा अन्य लोहे का सामान चोरी किये थे, जिसको डेंसो चौक के पास गोदाम पर जाकर बेचा था। बाकी अन्य सामान सिडकुल कंपनी के पीछे की तरफ ग्राउंड के किनारे झाड़ियों में छुपा दिया था। उसी सामान को आज ई रिक्शा से लेकर दोबारा बेचने जा रहे थे।


पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते आसिफ पुत्र रईसुदीन उम्र 27 वर्ष थाना किला जिला आगरा उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट वंदना कटारिया का घर (दिल्ली वालों की बिल्डिंग) रोशनाबाद थाना सिडकुल व फैजान पुत्र इनाम अली निवासी गली नंबर 5 शीतलगान थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट जामा मस्जिद रोशनाबाद केयर ऑफ इमरान का मकान रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी किया लगभग पांच लाख रुपये कीमत का सामान बरामद किया है। पुलिस जिस कबाड़ी को सामान बेचा गया था तथा फरार अन्य चोर की तलाश में जुटी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *