हरिद्वार। मोबाइल टावरों से कॉपर के तार चोरी करने वाले दो शातिर चोरांे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी के तार का बंडल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रानीपुरकोतवाली पुलिस ने एयरटेल, आइडिया के टावर से कॉपर केबल तार चोरी करते हुए बुधवार को दो आरोपितों को रंगेहाथों दबोच लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 01 बंडल कॉपर केबल तार बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अंकित पुत्र धर्म सिंह व रोहित पुत्र मुकेश निवासीगण सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


