हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे में लगी रानीपुर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के एक मास्टरमाइंड को चोरी की बाईक के साथ गैस प्लान्ट टेंपू स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने कई खुलासे किए।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता विजेन्द्र पुत्र जातीराम (35 वर्ष) निवासी ग्राम सलोनी थाना देवबंद जनपद सहारनपुर हाल निवासी महादेवपुरम कालोनी थाना सिडकुल हरिद्वार बताया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 05 बाइकें (1- स्पलेण्डर प्लस नं0 UK08AU7317, 2 – स्पलेण्डर प्लस नं0 HR5BC2790, 3- स्पलैण्ड प्रो नं0 UP16AZ3917, 4-स्पलैण्डर प्लस नं0 UP11AH7137, 5- स्पलैण्डर प्लस नं0 UK17C0627) बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और वह पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है। जेल में ही मिले अपने साथी व एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर हरिद्वार के अलग थाना क्षेत्रों से अन्य बाइकें चोरी की थी। इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।


