घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक को नीचे उतारा
विनोद धीमान
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर में एक युवक परिजनों से नाराज होकर खुदकुशी करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने और आत्महत्या की धमकी देने से परिजनों के हाथ पांव फूल गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद युवक का पानी की टंकी से नीचे उतारा। जिसके बाद परिजनों की जान में जान आयी।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सराय के प्रधान ने पुलिस ने ग्राम हबीबपुर में एक युवक के पानी की टंकी पर चढ़ जाने और आत्महत्या करने की धमकी देने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को टंकी से नीचे उतारा।
पुलिस ने युवक से नाराजगी का कारण पूछकर उसकी समस्या का तत्काल समाधान करने की बात कहकर युवक को आर्थिक तंगी से उभरने के लिये चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज रावत ने मौके पर ही अपने जेब से पैसे निकालकर युवक की सहायता करने का आश्वासन देकर युवक को अपने विश्वास में लिया। पुलिस के कहने पर युवक विश्वास में आ गया। इसी दौरान पुलिस के जवान पानी की टंकी पर सीढ़ी के सहायता से चढ़े और युवक को नीचे उतारा। पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक के सकुशल नीचे उतारे जाने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।