आनंद गिरि के सील हुए आश्रम में चोरी

हरिद्वार। श्यामपुर स्थित आनंद गिरि के सील हो चुके आश्रम में चोरी की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की मानें तो आरोपी युवक के पास से पानी की मोटर और जूसर बरामद हुआ है। वहीं, हाई प्रोफाइल मामले से जुड़े आश्रम में चोरी होने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि बीते 22 सितंबर को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने आश्रम को सील कर दिया था। तब से आश्रम में कोई नहीं रहता है, लेकिन चोरों ने इस आश्रम को खंगाल दिया। चोर सामान समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आश्रम में चोरी के मामले पर हरिद्वार पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी और कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में फंसे आनंद गिरि की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उधर, प्रयागराज में सीबीआई नरेंद्र गिरि मौत मामले की जांच में जुटी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीआई आनंद गिरि को उनके आश्रम भी लेकर पहुंच सकती है, लेकिन यहां आश्रम को चोर पहले ही खंगाल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *