विनोद धीमान
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर ऊद गांव में रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक महिला के घर और पास में स्थित परचून की दुकान को निशाना बनाते हुए दो लाख रुपये से ज्यादा के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़ता ने सुल्तानपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अकबरपुर ऊद निवासी रीना देवी ने बताया कि रविवार रात वह रोज की तरह अपने घर का मुख्य गेट बंद करके बच्चों के साथ कमरे में सो गई थीं। देर रात अज्ञात चोर घर की दीवार फांदकर भीतर घुस आए। चोरों ने अंदर के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े और अन्य सामान चुरा लिया।
इतना ही नहीं, चोरों ने घर के पास ही स्थित परचून की दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखी करीब पांच हजार रुपये की नकदी भी चोरी कर ली। सुबह नींद खुलने पर जब रीना देवी कमरे से बाहर निकलीं तो अलमारी खुली पड़ी थी और सारा सामान बिखरा हुआ था। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी और बाद में सुल्तानपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी।
रीना देवी का कहना है कि चोरी किए गए सामान की कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये से अधिक है। वहीं, सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जल्द ही अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी