हे राम! शमशान घाट से भी हो रही चोरी, कार्यवाही की मांग

हरिद्वार। कनखल का शमशान घाट भी अब चोरों के निशाने पर आ गया है। जहां से चोरी करने में भी चोर पीछे नहीं हैं। चोरों ने शमशान घाट से इनर्वटर की बैटरी, पाईप, लोहे की बाल्टियों आदि पर भी हाथ साफ कर दिया। जिसके संबंध में शमशान घाट रखा समिति कनखल के पदाधिकारियों ने कनखल पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवांछित तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
कनखल शमशान रक्षा समिति के पदाधिकारियों प्रदीप चौधरी, संरक्षक, जगदीश अत्री अध्यक्ष, रामकुमार मिश्रा महामंत्री व हरिओम अनेजा कोषाध्यक्ष ने कनखल पुलिय को दिए पत्र में कहा कि कुछ समय से श्मशान घाट कनखल में कुछ असामाजिक तत्व लगातार घूमते रहते हैं और वहां पर बैठकर नशा आदि भी करते हैं। एसे लोग सोने-चांदी ढूंढने के लिए चिता को भी कुरेदते रहते हैं। यहां तक की श्मशान घाट पर जन-सुविधार्थ लगे हुए एसी के पाईप भी काटकर ले गए। पूर्व में भी इन्वर्टर की 2 बैटरी, बाल्टियां, शौचालय से नल की टोंटिया चोरी हो चुकी हैं।
बता दें कि शमशान घाट व उसके आसपास के गंगा घाटों पर शाम ढलते ही नशेडि़यों का जमघट लगना शुरू हो जाता है। जहां गंगा किनारे जगी-जगह नशेड़ी बड़ी संख्या में बैठेकर नशा करते हैं। उन्होंने श्मशान घाट पर गश्त की व्यवस्था करने व अवांछित तत्त्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *